ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायवाला विस्थापित क्षेत्र खांड गांव में 45 लाख 75 हज़ार रुपये की लागत से 2.8 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधिवत नारियल फोड़कर किया।
इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्र वासियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया।वही माल्यार्पण कर विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चौमुखी विकास हो रहा है जिसमें सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित अधिकारियों से सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं मानकों के आधार पर निर्माण कार्य करने का निर्देश दिये।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरसी कैलखुरा, कनिष्ठ अभियंता लक्ष्मीकांत गुप्ता, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल,वेद ग़्वाडी, कुँवर सिंह नेगी, बुद्धि सिंह नेगी, रमेश कंडारी, चन्द्र सिंह नेगी, रविंद्र नेगी, कुलदीप नेगी, मस्ता नेगी, राजेश जुगलान, आशीष सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।