9.9 C
Dehradun
Sunday, January 25, 2026


Homeअपराधडोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया...
spot_img

डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।

घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी व नगदी के साथ 01 शातिर चोर को किया गिरफ्तार।

गिरफ्तार अभियुक्त है आदतन अपराधी, पूर्व में भी चोरी के अभियोग में जा चुका है जेल।

अभियुक्त के विरूद्ध चोरी व नकबजनी के कई अभियोग है पंजीकृत

कोतवाली डोईवाला

दिनांक: 14-05-24 को वादी श्री राकेश बिष्ट निवासी- निकट सन्त निंरकारी सतसंग भवन चांदमारी डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर 01 लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 13-04-2024 की रात्रि वो अपने परिवार के साथ एक पारिवारिक समारोह में सम्मिलित होने हेतु शमशेरगढ देहरादून गये थे तथा दिनांक 14/04/2024 को जब अपने घर वापस आये तो घर के ताले टूटे मिले तथा घर के अंदर से किसी अज्ञात चोर द्वारा घर मे रखी नगदी व अभूषण चोरी कर लिये गये थे। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0- 130/2024 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

चोरी की घटना के अनावरण, अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर कोतवाली डोईवाला पर तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का गहनता से अवलोकन किया गया, साथ ही सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर खास की सूचना पर बाल कुआंरी चौक लालतप्पड के पास से अभियुक्त जॉनी पुत्र अजब सिहं निवासी ग्राम पूरणपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष को घटना में चोरी की गई ज्वैलरी, नगदी व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल टीवीएस स्पोर्टस (बिना नम्बर) के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ में 02 अन्य अभियुक्तों का उक्त घटना में सांलिप्त होना प्रकाश में आया है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

जॉनी पुत्र अजब सिहं निवासी ग्राम पूरणपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष

आपराधिक इतिहास

1-मु0अ0स0 130/24 धारा- 380/457/411 भादवि, थाना डोईवाला, देहरादून।
2-मु0अ0स0 275/23 धारा- 379/411 भादवि, थाना ऋषिकेश , देहरादून।
3-मु0अ0स0 85/23 धारा- 380/411 भादवि, थाना लक्सर , हरिद्वार।

विवरण बरामदगी :-

01-चोरी की गई ज्वैलरी अनुमानित कीमत 01 लाख रू0
02- नगद 1200/- ₹
03-घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल टीवीएस स्पोर्टस (बिना नम्बर)

पुलिस टीम
1-उ0नि0 देवेश खुगसाल, चौकी प्रभारी लालतप्पड़
2-अ0उ0नि0 अश्विनी कुमार
3-हे0का0 देवेन्द्र नेगी
4-कानि0 धर्मेन्द्र नेगी
5-कानि0 मनीष वेदवाल (एसओजी देहात



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments