11 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024


Homeउत्तराखंड1 अप्रेल को लेबर कोड लागू करने के खिलाफ उत्तराखण्ड ट्रेड यूनियन्स...

1 अप्रेल को लेबर कोड लागू करने के खिलाफ उत्तराखण्ड ट्रेड यूनियन्स संघर्ष समिति का आन्दोलन





देहरादून। छावनी परिषद गढ़ी देहरादून क्षेत्र में पूर्व सैनिकों, सैनिकों और उनके आश्रितों
से हाउस टैक्स न लिए जाने और अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी ने वीर भूमि फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
वीरभूमि फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश रावत के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने छावनी परिषद गढ़ी देहरादून की मुख्य अधिशासी अधिकारी तनु जैन से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने छावनी परिषद क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों और समस्याओं को कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश रावत ने कहा कि फाउंडेशन छावनी परिषद क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट करना चाहता है। वीरभूमि फाउंडेशन मांग करता है कि छावनी परिषद क्षेत्र में रहने वाले सैनिकों और पूर्व सैनिकों का हाउस टैक्स माफ किया जाए। जिस तरह से नगर निगम क्षेत्र में सैनिक और पूर्व सैनिकों से हाउस टैक्स नहीं लिया जाता है, उसी तरह छावनी परिषद क्षेत्र में भी हाउस टैक्स में छूट दी जाए। दूसरा यह कि छावनी परिषद क्षेत्र में फल सब्जी आदि की ठेली रेहड़ी के लिए वेंडिंग जोन बनाया जाए। ताकि इसकी व्यवस्था व्यवस्थित तरीके से हो। छावनी परिषद क्षेत्र में सड़क पर आवारा पशुओं की भरमार रहती है। जिससे दुर्घटनाएं होने का डर बना रहता है। प्रेम नगर क्षेत्र में शौचालय और पार्किंग की समुचित व्यवस्था भी की जाए। छावनी परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है इसे दुरुस्त कराने की कृपा करें। पूरे छावनी परिषद क्षेत्र में सीवर लाइन की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा आपके संज्ञान में यह भी लाना है कि प्रेम नगर क्षेत्र में बैडमिंटन कोर्ट बनाया गया था। जो अब तक शुरू नहीं किया गया है। कृपया इसे तत्काल शुरू कराएं। प्रेमनगर और उसके आसपास के क्षेत्रों की सड़कें बदहाल हो रखी हैं। जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। कृपया सड़क को सही कराने की व्यवस्था कराई जाए। मुख्य अधिशासी अधिकारी ने कहा कि छावनी परिषद गढ़ी क्षेत्र में भी सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को हाउस टैक्स में छूट दिए जाने पर सकारात्मक रूप से विचार किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट को भी शीघ्र शुरू किए जाने, सड़कों के सुदृढ़ीकरण, सीवर लाइन को ठीक करने और जिन स्थानों पर सीवर लाइन नहीं है वहां सीवर लाइन बिछाए जाने समेत विभिन्न समस्याओं के उचित समाधान का आश्वासन दिया इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश रावत सचिन कुमार चंदन कनौजिया अनिल नौटियाल विपिन दीनदयाल पांडे अंकित शुभम आदित्य शर्मा आशीष राणा चंद्रप्रकाश विजेंद्र पाल आदि मौजूद थे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments