Homeउत्तराखंडसंत समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल...

संत समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की

श्री स्वामी रामानंद संत आश्रम के स्वामी कृष्णानंद दास जी महाराज के नेतृत्व में संत समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भेंट मुलाकात की।इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अग्रवाल को अवगत कराते हुए कहा है कि कुंभ 2021 में उन्हें हरिद्वार में शिविर लगाने के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध हुई है, परंतु अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होनी चाहिए । उन्होंने कहा है कि जिस मात्रा से कुंभ मेले के दौरान संत समाज उपस्थित होने वाला है उस अनुपात में शौचालयों का अभाव है ।
अग्रवाल ने कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए कहा है कि कुंभ का आयोजन संत समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है । इसलिए संतो को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, श्री अग्रवाल ने कहा है कि मेला क्षेत्र में संत समाज के लिए पर्याप्त शौचालय, पर्याप्त जल एवं विद्युत की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए l ताकि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं एवं संत समाज को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो
इस अवसर पर स्वामी शिवदास रामेश्वरम, स्वामी अविमुक्तेशत, वृंदावन दास, खगपद दास महाराज उपस्थित थे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments