Homeउत्तराखंडउत्तरांचल पंजाबी महासभा रजि उत्तराखण्ड की महानगर इकाई की बैठक सम्पन्न

उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजि उत्तराखण्ड की महानगर इकाई की बैठक सम्पन्न

उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजि उत्तराखण्ड की महानगर इकाई की बैठक Ambrosia Restaurent राजपुर रोड में सम्पन्न हुई।
बैठक का एजेंडा आगामी बैसाखी पर्व को भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर कार्ययोजना तैयार करना रहा।
बैठक को सम्बोधित करते प्रदेश महामंत्री श्री हरीश नारंग ने कहा कि बैसाखी पर्व पंजाबी समाज का महत्व पूर्ण पर्व है और हमारे किसान भाइयों के लिए तो दीपावली स्वरूप है क्योंकि उनके खेतों में तैयार फसलों की कटाई का काम बैसाखी वाले दिन ही शुरू किया जाता है जिससे उनके परिवारों में सुख संमृद्धि का आगमन होता है।
गुरु गोबिंद सिंह जी ने इसी दिन खालसा पंथ की स्थापना कर मुगलों के आतंक से इस भारत वर्ष को बचाने का बीड़ा उठाया था।
बैठक में महानगर इकाई, युवा इकाई एवम महिला इकाई द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित कर पंजाबी समाज की के इतिहास , भाषा एवम संस्कृति, तथा उत्तराखंड के विकास में योगदान को जनता के सामने प्रस्तुत करने का निर्णय किया गया।
बैठक में प्रदेश महामंत्री हरीश नारंग, उपाध्यक्ष स गुरदीप सहोत्रा, संगठन मंत्री गढ़वाल श्री राजीव सच्चर, मंत्री श्री सुनील बांगा, महानगर अध्यक्ष स पी एस कोचर, महामंत्री गोविंद मोहन, युवा इकाई प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील मस्सोन, उपाध्यक्ष स मोंटी कोहली, स जसबीर बग्गा, युवा इकाई अध्यक्ष स संतोख नागपाल, महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती कोमल वोहरा, रवि मल्होत्रा, विजय कथूरिया, राजीव कक्कड़, स हरजीत सिंह, स विपसी साहनी, स कुलबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments