Homeउत्तराखंडनिगम की जमीनों को खुर्द-बुर्द करनेवालों की जांच करवाएंगे: पोखरियाल

निगम की जमीनों को खुर्द-बुर्द करनेवालों की जांच करवाएंगे: पोखरियाल

सिख बिरादरी ने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल को दिया खुला समर्थन
कई लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता, पोखरियाल के पक्ष में प्रचार में उतरे
देहरादून। कांग्रेस के दून मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल के समर्थन में सिख बिरादरी भी खुलकर सामने आई है। गुरुवार को रेसकोर्स में कई सिख संगठनों के अध्यक्षों और प्रतिनिधियों की बैठक में वीरेंद्र पोखरियाल को समर्थन देने का ऐलान किया गया।
इस कार्यक्रम में कई लोगों ने मेयर प्रत्याशी वीरेन्द्र पोखरियाल से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थापा और कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार का संकल्प लिया। वहीं, वार्ड 34 गोविंदगढ़ से निवर्तमान भाजपा पार्षद महेंद्र कौर कुकरेजा के पति सुरेंद्र सिंह कुकरेजा के छोटे भाई नरेंद्र सिंह कुकरेजा ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया।
इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के दून के साथ हुए धोखे का हिसाब मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी भी हद तक जाने के लिए वह हमेशा तैयार रहेंगें। नगर निगम को बेहतर नगर निगम बनाने का काम किया जायेगा। पोखरियाल ने कहा कि अगर दून निगम का बोर्ड आपके वोट की बदौलत बन गया तो पन्द्रह वर्षों में निगम की जमीनों को खुर्दबुर्द करने का हिसाब भी लिया जाएगा।
इस अवसर पर कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी अमृता कौशल, पार्षद प्रत्याशी पुष्पा पंवार के साथ, पंजाबी महासभा के जयवीर सिंह बाली, गुलशन सिंह अध्यक्ष, बलदेव सिंह गुरुद्वारा मच्छी बाजार, सतपाल सिंह जीटीबी हॉस्पिटल, एडवोकेट मनमोहन सिंह, परवीन कुकरेजा पाराचिनार बिरादरी, गुलशन सिंह प्रेसिडेंट धर्म पाराचिनार कमेटी आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
वहीं, वार्ड 51 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी नवाब सिद्दीकी ने कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी शुभम् चौहान के पक्ष में बैठकर अपना पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया है। इस चुनावी जनसभा वीरेंद्र पोखरियाल के साथ पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदीप जोशी,आनंद बहुगुणा, रईस फातिमा, चंद्र मोहन काला, चरणजीत कौशल सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
समाचार पत्र विक्रेताओं से मिले पोखरियाल
जनसंपर्क अभियान के तहत कांग्रेस मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल गुरुवार तड़के साढ़े पांच बजे पलटन बाजार में समाचार पत्र विक्रेताओं के बीच पहुंचे। पोखरियाल ने उनका हालचाल जाना और कहा कि वह उनकी समस्याओं के समाधान नगर निगम स्तर से किया जाएगा। दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन ने भी पोखरियाल का स्वागत किया। इस मौके पर दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी हरप्रीत सिंह, ललित जोशी, राकेश कुमार भट्ट, कैलाश सेमवाल, बिजेंद्र सेमवाल, राकेश शर्मा, कुलदीप सिंह, गौरव, गांधी, सतीश जैन, अतुल शर्मा, अनिल सोनी, कुलदीप सिंह ललकार, राजीव बजाज, मुनव्वर, मनोज तिवारी आदि समाचार पत्र विक्रेता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments