23.2 C
Dehradun
Friday, March 14, 2025
Advertisement
Homeउत्तराखंडपद संभालते ही एक्शन में आये मेयर

पद संभालते ही एक्शन में आये मेयर

मेयर सौरभ थपलियाल ने किया गांधी पार्क का निरीक्षण
स्वच्छता व दून को हरा भरा बनाने पर दिया जोर

देहरादून। मेयर की शपथ लेते ही सौरभ थपलियाल पूरी तरह एक्शन में आ गये हैं। रविवार को सुबह—सुबह सौरभ थपलियाल ने गांधी पार्क पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दून को हरा—भारा बनाने के साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

रविवार को अवकाश होने के बाद भी नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल ने सुबह गांधी पार्क पहुंचकर सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही पार्क से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। खासतौर पर उन्होंने पार्क में लगी लाइटिंग, जिम, फाउंटेन आदि का निरीक्षण किया। मेयर थपलियाल ने मौके पर मौजूद मुख्य नगर आयुक्त नमामि बंसल आवश्यक दिशा—निर्देश दिया। उन्होंने क्लीन दून—ग्रीन दून पर जोर देते हुए शहर में सफाई व्यवस्था एवं लाइटिंग पर विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। सौरभ थपलियाल ने कहा कि दून की जनता ने उन्हें बड़ी जीत देकर मेयर का पद सौंपा है। इसलिए उनकी जिम्मेदारी और अधिक बड़ जाती है जिस पर खरा उतरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। चुनाव के दौरान जारी संकल्प पत्र में उल्लेखित बिन्दुओं पर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। खासतौर पर दून को पुराने स्वरूप को वापस लेने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयारी की जाएगी। इस कार्य में आम जन की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। इससे पूर्व सौरभ थपलियाल ने गांधी पार्क में पौध रोपण भी किया।

ताइक्वांडो सीख रहे बच्चों से की मुलाकात

देहरादून। मेयर सौरभ थपलियाल ने निरीक्षण के दौरान गांधी पार्क में ताइक्वांडो सीख रहे बच्चों के साथ भी कुछ वक्त बिताया। इस दौरान उन्होंने अपने बचपन की यादों को ताजा किया। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो समेत अनेक स्पर्धाएं मानसिक व शारीरिक विकास के लिए जरूरी है। इसलिए बच्चों को मोबाइल की दुनिया से निकलकर खेलों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को खेल के साथ—साथ पढ़ाई पर ध्यान देेने के लिए प्रेरित किया।

निरीक्षण में मुख्य नगर आयुक्त नमामि बंसल सहित नगर निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments