19.4 C
Dehradun
Saturday, January 24, 2026


Homeउत्तराखंडराजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से मंत्री गणेश जोशी...
spot_img

राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से मंत्री गणेश जोशी ने मुलाकात

बैठक में एग्रो प्रोसेसिंग व ऑर्गेनिक खेती सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

जयपुर/देहरादून 09, मई। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अपने जयपुर प्रवास के दौरान शुक्रवार को कृषि पंत भवन में राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से शिष्टाचार भेंट की। राजस्थान के कृषि मंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद सुबे के कृषि मंत्री गणेश जोशी को भेंट किए और उत्तराखण्ड के कृषि मंत्री ने उन्हें रेशम काकून से बनी शाल एवं पहाड़ी टोपी भेंट की।
दोनों प्रदेशों के कृषि मंत्रियों के बीच यह मुलाकात सकारात्मक माहौल में हुई, जिसमें विशेष रूप से एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट् की स्थापना, ऑर्गेनिक खेती के विस्तार, गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन, भौगोलिक संकेतक टैग, जैतून उत्पादन को प्रोत्साहन तथा मिलेट्स (श्री अन्न) के क्षेत्र में नवाचार जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा के साथ ही कृषि क्षेत्र के अनुभवों को साझा करने के साथ-साथ आपसी सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। बैठक में राजस्थान और उत्तराखण्ड़ में विविधिकरण और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई। दोनों राज्यों में जो भी फसल, फल व सब्जियां आदि जलवायु उपयुक्त हैं, उन्हें बढ़ाने पर जोर दिया गया।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि उत्तराखंड में नेचुरल फार्मिंग, औषधीय पौधे और सुगन्धित फूल, शहद और ड्रेगन फ्रूट आदि की अच्छी पैदावार होती है, जिनमें से जलवायु अनुकूल पौधों की किस्मों को राजस्थान में भी लगाया जा सकता है। उन्होंने राजस्थान से एक प्रतिनिधि मण्ड़ल को उत्तराखण्ड़ और उत्तराखण्ड़ से एक प्रतिनिधि मण्ड़ल को राजस्थान में भेजने का भी प्रस्ताव रखा। प्रतिनिधि मण्ड़ल एक-दूसरे राज्य की योजनाओं व उत्पादित की जा रही फसलों व फलों का अध्ययन कर अपने-अपने राज्य में जनकल्याणकारी योजनाओं को अपनाकर किसान हित में कार्य कर सकेंगे।
कृषि मंत्री जोशी ने बताया कि मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए मिलेट्स बीज पर राज्य सरकार द्वारा सब्सिड़ी दी जा रही है। मशरूम उत्पादन राज्य में पूरे सालभर किया जाता है। बुरांश फ्लावर का बहुतायत मात्रा में उत्पादन किया जाता है। बुरांश के फूलों से बना शर्बत हृदय रोगियों के लिए अत्यन्त लाभाकारी माना जाता है। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड़ में ‘हाउस ऑफ हिमालयास‘ अमरेला ब्रांड बनाया गया है, जो कृषि उत्पादों की ब्राण्डिंग का काम करती है, जिससे वहां के कृषकों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिल सके। इस दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा उत्तराखंड की चारधाम यात्रा का विशेष आमंत्रण भी दिया।
बैठक में राजस्थान सरकार में कृषि आयुक्त चिन्मयी गोपाल, उद्यान आयुक्त सुरेश ओला, मो. जुनैद, एमडी सीड निमिषा गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments