21.8 C
Dehradun
Monday, October 6, 2025
Advertisement
Homeउत्तराखंड"एमडीडीए ने बताया– आवास योजना में पूरी पारदर्शिता, झूठी खबरों से किया...
spot_img

“एमडीडीए ने बताया– आवास योजना में पूरी पारदर्शिता, झूठी खबरों से किया जा रहा बदनाम”

एमडीडीए का स्पष्टीकरण: चालंग में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 500 करोड़ के घोटाले की खबरें भ्रामक और असत्य

देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने ग्राम चालंग में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ₹500 करोड़ के कथित घोटाले से जुड़ी खबरों को पूरी तरह भ्रामक, तथ्यहीन और निराधार बताया है। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि इस योजना को शासन से कोई स्वीकृति नहीं मिली, न ही इस नाम पर किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता हुई है।

प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि चालंग क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कोई योजना स्वीकृत नहीं है। उन्होंने कहा कि जब किसी योजना को मंज़ूरी ही नहीं मिली, तो घोटाले का प्रश्न ही नहीं उठता।

निजी हाउसिंग प्रोजेक्ट को बताया गया था पीएम योजना, लेकिन शासन से नहीं मिली मंजूरी

एमडीडीए सचिव ने जानकारी दी कि श्री मुकेश जोशी नामक एक निजी भू-स्वामी द्वारा 2017 से 2019 के बीच चालंग क्षेत्र में निजी भूमि पर एक हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए प्रस्ताव दिया गया था। इस प्रस्ताव को प्रधानमंत्री आवास योजना (हाउसिंग फॉर ऑल) के तहत प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया, लेकिन इसे कभी भी राज्य सरकार से स्वीकृति नहीं मिली।

उन्होंने कहा, “यह महज एक निजी हाउसिंग मॉडल था, जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना का रूप देकर पेश किया गया। शासन स्तर पर जब इस प्रस्ताव की समीक्षा की गई तो इसे मान्यता नहीं दी गई। ऐसे में योजना अस्वीकृत रही और प्राधिकरण की ओर से कोई वित्तीय या प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान नहीं की गई।”

500 करोड़ के घोटाले की खबरें पूरी तरह अफवाह: एमडीडीए

सचिव बर्निया ने कहा कि हाल ही में कुछ मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह दावा किया गया कि चालंग क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ₹500 करोड़ का घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि यह खबरें न केवल असत्य हैं, बल्कि जनमानस को गुमराह करने वाली भी हैं।

एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने भी मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा, “चालंग क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कोई योजना प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत नहीं की गई है। ऐसी खबरें तथ्यहीन हैं और इनका उद्देश्य एमडीडीए की छवि को धूमिल करना प्रतीत होता है।”

जनता से अपील: अफवाहों पर न दें ध्यान, प्राधिकरण से लें सत्यापित जानकारी

प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि एमडीडीए द्वारा सभी निर्माण योजनाएं नियमों और पारदर्शिता के तहत संचालित की जाती हैं। समाचार पत्रों और चैनलों में प्रसारित की गई इस प्रकार की खबरें अफवाह मात्र हैं, जिनका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।

एमडीडीए ने जनता से अपील की है कि वे ऐसी बिना प्रमाण वाली खबरों पर विश्वास न करें, और किसी भी योजना या गतिविधि से संबंधित सत्यापित जानकारी सीधे प्राधिकरण से प्राप्त करें।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments