मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की ‘शहीद सम्मान यात्रा-2’ की शुरुआत
शहीद राइफलमैन नरेश कुमार के आवास से हुआ शुभारंभ, सैन्यधाम के लिए मिट्टी एकत्र करेगी यात्रा
देहरादून, 25 सितम्बर 2025 —
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को शहीद राइफलमैन नरेश कुमार के सहस्त्रधारा रोड स्थित आवास से ‘शहीद सम्मान यात्रा-2’ का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पचक्र अर्पित किया। साथ ही शहीद के आंगन की पवित्र मिट्टी भी एकत्र की गई, जो देहरादून के गुनियाल गांव में निर्माणाधीन सैन्यधाम में स्थापित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह यात्रा उन अमर बलिदानियों को समर्पित है, जिनका त्याग और पराक्रम हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा। उन्होंने कहा, “हमारे शहीदों ने अपना आज हमारे कल के लिए बलिदान किया है। उनके परिजनों का सम्मान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है।” मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शहीदों के परिवारों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें एकमुश्त अनुग्रह राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये किया गया है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अब तक 28 शहीद आश्रितों को योग्यता के आधार पर नौकरी दी गई है, और 13 की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। परमवीर चक्र अलंकृत सैनिकों और उनकी विधवाओं को दी जाने वाली राशि भी 50 लाख से बढ़ाकर 1.50 करोड़ रुपये कर दी गई है। उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां पूर्व सैनिकों को ब्लॉक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त कर मानदेय दिया जा रहा है, जिसे अब 8,000 से बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रति माह किया गया है।
सैन्यधाम के लिए एकत्र की जा रही है पवित्र मिट्टी
सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी ने बताया कि प्रदेश के 1,734 शहीदों के आंगन की मिट्टी पहले ही सैन्यधाम के लिए एकत्र की जा चुकी है। वर्ष 2021 से शुरू हुई शहीद सम्मान यात्रा के दौरान शहीद परिजनों को ताम्रपत्र भेंट किए गए थे। इस बार 2021 से 2025 के बीच बलिदान देने वाले 71 वीर सैनिकों की स्मृति में यह यात्रा निकाली जा रही है।
यह यात्रा 4 अक्टूबर 2025 तक चलेगी, जिसके बाद 5 अक्टूबर को ‘शहीद यात्रा रथ’ को भव्य सम्मान समारोह के साथ लैंसडाउन रवाना किया जाएगा। वहां आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में शहीद परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। यात्रा के दौरान सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी शहीदों के घर जाकर मिट्टी कलश में एकत्र करेंगे।
इस अवसर पर मेजर जनरल (सेनि) सम्मी सभरवाल, कैप्टन (सेनि) उमादत्त जोशी, कर्नल आदित्य श्रीवास्तव, बिग्रेडियर (सेनि) अमृत लाल, कैप्टन (सेनि) आनंद राणा सहित अनेक पूर्व सैनिक, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।