17.6 C
Dehradun
Tuesday, October 7, 2025
Advertisement
Homeउत्तराखंडवैक्यूम बेस्ड स्वीपिंग मशीन से घटेगा प्रदूषण, बढ़ेगी सफाई व्यवस्था
spot_img

वैक्यूम बेस्ड स्वीपिंग मशीन से घटेगा प्रदूषण, बढ़ेगी सफाई व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने वैक्यूम बेस्ड रोड स्वीपिंग मशीन को दिखाई हरी झंडी
स्मार्ट तकनीक से सुसज्जित मशीन देहरादून को बनाएगी और अधिक स्वच्छ व प्रदूषणमुक्त

देहरादून, 26 सितंबर 2025 (सू.वि.)
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय परिसर से नगर निगम, देहरादून द्वारा संचालित वैक्यूम बेस्ड रोड स्वीपिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नगर निगम द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट तकनीक पर आधारित यह पहल न केवल शहर को स्वच्छ बनाएगी, बल्कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के लक्ष्यों को भी प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मशीनों के उपयोग से सड़कों की सफाई अधिक प्रभावी, तीव्र और वैज्ञानिक तरीके से संभव होगी। इससे धूल व वायु प्रदूषण में कमी आएगी और नागरिकों को एक स्वस्थ व स्वच्छ वातावरण प्राप्त होगा।

श्री धामी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य देहरादून को एक स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करना है। उन्होंने नगर निगम और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि इस प्रकार की गतिविधियों को और भी अधिक व्यवस्थित, नियमित और प्रभावी रूप से संचालित किया जाए।

इस अवसर पर देहरादून नगर निगम के मेयर श्री सौरभ थपलियाल, नगर आयुक्त श्रीमती नमामि बंसल सहित नगर निगम के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments