देहरादून: भारत रत्न डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मलित हुए , प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में डॉक्टर अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात धस्माना ने घण्टाघर स्थित डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा का मालार्पण किया व तत्पश्चात कांवली गांव में डॉक्टर भीम राव अंबेडकर कल्याण समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कांवली में उपस्थित ज़न समुदाय को संबोधित करते हुए धस्माना ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा हैं जिस विचारधारा को आज पूरी दुनिया मानती है। उन्होंने कहा कि शैक्षिक योग्यता तो उनकी अतुलनीय थी ही लेकिन जो विचार उन्होंने समाज व दुनिया को दिया वो अदभुत व रोमांचकारी है। धस्माना ने कहा कि देश व दुनिया के शोषित दबे कुचले समाज को जो नारा डॉक्टर अंबेडकर ने दिया वो नारा किसी नेता या समाज सुधारक ने नहीं दिया वो नारा था शिक्षित बनो संगठित हो और संघर्ष करो। आज डॉक्टर साहब को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके मिशन पर चलते हुए शिक्षा ग्रहण करें फिर संगठित हों और फिर अन्याय व अत्याचार के खिलाफ व अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें। कार्यक्रमों में सामाजिक न्याय कीर्ति मंच के अध्यक्ष नानक चंद, देवेंद्र सिंह, ओम प्रकाश राठौर, ललित भद्री, कमलेश रमन, सावित्री उनियाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अवधेश कथिरिया ने किया।
सादर