कोरोना महामारी के दुबारा फैलाव को देखते हुए एवं धार्मिक त्योहारों के मद्देनजर श्रद्धालुओं ओर दर्शनार्थियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए *महाकाल के दीवाने सामाजिक संस्था* एवं *देव भूमि व्यापर मंडल* के तत्वाधान में *”मंदिर स्वच्छ्ता अभियान”* के अंतर्गत आज श्री दुर्गा मंदिर सर्वे चौक, श्री गुरुद्वारा नानकसर ,श्री प्राचीन मंदिर राजपुर में सैनिटाइजर छिड़काव, साफ सफाई अभियान किया गया जिसमे रोशन राणा, अंकुर जैन, दीपक जेठी, अक्षत जैन, अमित पारीक, स्वामी एस० चंद्रा, राहुल माटा, आदित्य नय्यर ने सेवा श्रम दान किया यह सेवा निशुल्क की जा रही हैं एवं जिसको भी करवानी हो वो संस्था से संपर्क कर सकता हैं