भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता ने देहरादून ADM बुदियाल को की कोविड महामारी से हुई मृत्यु में 4 लाख की आर्थिक सहायता दिलाने के नाम से फर्जी आवेदन पत्र की शिकायत की व कॉपी भेजी।
सचिन गुप्ता ने बताया कि कुछ लोग आम जनता को ऐसे आवेदन पत्र भेज रहे है और बता रहे है की राज्य सरकार की तरफ से कोविड बीमारी से मरने वाले परिवार के सदस्य को सरकार 4 लाख रुपये दे रही है जिससे लोग भ्रमित होरहे है।
सचिन गुप्ता जिला प्रशासन से कहा कि कुछ फ़र्ज़ी गिरोह ऐसी योजना की बात कहकर सक्रिय हो गये है व जिससे आम जनता ठगी की शिकार होसकती है। सचिन गुप्ता ने प्रशासन से मांग की है कोई गरीब योजना के लाभ प्राप्ति के चक्कर मे आकर फस न जाये उस हेतु समाचार पत्र के माध्यम से इस बात का खंडन किया जाए ।