Homeउत्तराखंडअंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग, आसन एवं प्राणायाम किया l

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग, आसन एवं प्राणायाम किया l

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर अपने निजी स्टाफ के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग, आसन एवं प्राणायाम किया l
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि वैसे तो संपूर्ण विश्व में योग पर आधारित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहा है परंतु योग नगरी ऋषिकेश में योग का प्राचीन काल से अलग ही महत्व रहा है । अग्रवाल ने बताया कि योग वस्तुतः शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि योग का उल्लेख हमारे प्राचीन साहित्य में मिलता है।
अग्रवाल ने कहा की मौजूदा समय में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में मजबूत इम्यूनिटी ही हमारे लिए, हमारे परिवार के लिए कोविड-19 से बचने के लिए सुरक्षा कवच है।इस सुरक्षा कवच को बनाने में योग से बढ़कर कुछ भी नहीं है l
उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से सारी दुनिया ने योग की शक्ति को माना है और प्रधानमंत्री योग द्वारा सारी दुनिया को जोड़ने का काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि इस साल की थीम ‘घर पर योग और घर-घर योग‘ है। साथ ही अग्रवाल ने लोगों से डिजिटल योग से जुड़ने एवं योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की है। इस अवसर पर अग्रवाल ने अपने स्टाफ के साथ योग के विभिन्न आसन किए और कहा कि करो योग रहो निरोग l
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष के जनसंपर्क अधिकारी राजेश थपलियाल, भारत चौहान, अनिल रयाल, दीपक नेगी, गिरीश चंद, मुकेश रयाल, प्रमोद रयाल, वीरेंद्र, नारायण, महावीर बुटोला आदि सहित अनेक कार्मिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments