देहरादून। उत्त्तराखण्ड में एक बार फिर सीएम बदल के बाद मुख्य सचिव को बदले जाने की चर्चाएं तेज हो गयी है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के करीबी मुख्य सचिव ओमप्रकाश की जगह एस एस संधु शासन की कुर्सी संभाल सकते हैं।
बहुत जल्द लगभग एक दर्जन आईएएस की जिम्मेदारियों में भी फेरबदल किया जाएगा। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक जिन अधिकारियों की परफार्मेन्स व छवि ठीक नही है उन्हें भी हटाया जाएगा।
1988 बैच के आईएएस एस एस संधु इन दिनों नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया NHAI का चार्ज संभाले हुए हैं। उत्त्तराखण्ड कैडर के आईएएस संधु को पूर्व सीएम तोरथ रावत भी उत्त्तराखण्ड लाना चाहते थे। लेकिन केंद्र ने संधु को रिलीव करने से मना कर दिया।
इधर, नये सीएम धामी शासन में मूलभूत फेरबदल के पक्ष में दिख रहे है। सूत्रों के मुताबिक इस बाबत सीएम धामी की पार्टी हाईकमान से बात भी हुई है।