विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व में राज्यसभा सांसद रहे मनोहर कांत ध्यानी के निजी आवास पर पहुंचकर पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि ध्यानी ने जीवन पर्यंत राष्ट्र विचारधारा से ओतप्रोत भारतीय जनता पार्टी की सेवा की है। अग्रवाल ने उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की ईश्वर से कामना की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष के ओएसडी ताजेंद्र नेगी आदि सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।



