देहरादून: प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य सरकार के कुशाशन, कमर तोड़ महंगाई, चरम पर पहुंची बेरोजगारी से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है और परेशान जनता को इस ज़न विरोधी सरकार से मुक्ति दिलाने के लिए अब कांग्रेस ने कमर कस ली और अब राज्य में राजनैतिक परिवर्तन के लिए कल 10 जुलाई से सड़कों पर उतर कर इस सरकार की विदाई के लिए निर्णायक संघर्ष छेड़ेगी यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 10 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रातः 11 बजे से कांग्रेस मुख्यालय से मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे। धस्माना ने कहा कि कांग्रेस को इस कोविड काल में मजबूरी में यह कठोर निर्णय इसलिए लेना पड़ा कि केंद्र व राज्य सरकार की विनाशकारी नीतियों के कारण आज एक आम नागरिक महंगाई की मार से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है। सरकार इतनी क्रूर व निर्मम हो गयी है कि बजाय कोरोना से पीड़ित जनता को राहत देती उल्टा पेट्रोल डीजल के दामों में तो आग लगाई ही खाने के सरसों के तेल के भाव जो 80 रुपये किलो मिलता था कांग्रेस के जमाने में उसका भाव दो सौ पार चला गया और मोदी जी ने रसोई पर तो जैसे सर्जिकल स्ट्राइक कर गैस की कीमतों से महिलाओं पर सीधा हमला कर दिया। श्री धस्माना ने कहा कि उत्तरखंड की जनता जिसने 57 विधायकों का प्रचंड बहुमत मोदी जी के कहने पे दिया उस जनता के जनादेश के लगातार अपमान किया तीन तीन मुख्यमंत्री बदल कर और पिछले साड़े चार सालों में राज्य में बेरोजगारी दर छह गुणा बड़ा दी , महंगाई दर राज्य में राष्ट्रीय महंगाई दर से भी ऊपर पहुंचा दी । श्री धस्माना ने कहा कि राज्य में हर वर्ग चाहे वो किसान हो या कर्मचारी , मजदूर हो या बेरोजगार नौजवान, महिला हो या विद्यार्थि सभी इस सरकार से अब छुटकारा पाना चाहते हैं और इसके लिए जनता की उम्मीदें अब कांग्रेस पर टिकी हैं।
श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस कल के बाद लगातार अपने आंदोलन को अलग अलग तरीके से जारी रखेगी जब तक इस ज़न विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंक नहीं देती।