10.6 C
Dehradun
Sunday, January 25, 2026


Homeअपराधब्रेकिंग न्यूजः ज्वैलर से नौ लाख की ठगी में गिरफ्तार ‘बाबा’ की...
spot_img

ब्रेकिंग न्यूजः ज्वैलर से नौ लाख की ठगी में गिरफ्तार ‘बाबा’ की पुस्तक का मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले ही किया था विमोचन

देहरादून। ऋषिकेश में कल ज्वैलर से नौ लाख रुपए की ठगी के आरोप में गिरफ्तार योगी प्रियव्रत अनिमेष की पुस्तक का शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजापुर अतिथि गृह में विमोचन किया था। आरोपी के खिलाफ हरियाणा में भी तीन मुकदमे दर्ज हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा था कि योगी प्रियव्रत द्वारा लिखित यह पुस्तक जीवन के प्रत्येक पहलु पर प्रकाश डालने के साथ ही युवाओं को आध्यात्मिक एवं नैतिक ज्ञान की प्रेरणा प्रदान करने में मददगार होगी। साथ ही उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मानस मोती में लघु कथाओं के माध्यम से दी गई सारगर्भित शिक्षायें समाज को भी प्रेरणा प्रदान करेंगी।

उल्लेखनीय है कि गढ़वाल ज्वेलर्स के हितेंद्र सिंह पंवार निवासी 45 देहरादून रोड ऋषिकेश ने शनिवार को ऋषिकेश कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनकी पत्नी की कुछ मानसिक समस्या है, जिसका फायदा उठाकर महिंद्र रोड उर्फ योगी प्रियव्रत अनिमेष ने आध्यात्मिक इलाज से उपचार के बहाने कई बार उन्हें अपने निवास नेचर विला विल नंबर 21 में बुलाकर खाने की दवाइयां दी और सम्मोहित कर अलग-अलग तिथियों में दिसंबर 2019 से अब तक एक रुद्राक्ष की माला, सोने का ब्रेसलेट, रुद्राक्ष का ब्रेसलेट, सोने की माला, सोने की 04 अंगूठी, तुलसी की माला तथा कुछ रुपए नगद भी लिए।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 323/21 धारा 386/504/506/420 आईपीसी बनाम योगी प्रियव्रत अनिमेश शर्मा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
कल पुलिस ने आरोपी के के निवास स्थान नेचर विला, बिला नंबर 21 में दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया था। अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से सोने चांदी का सामान भी बरामद किया गया।

नाम पता अभियुक्त
योगी प्रियव्रत अनिमेश उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा पुत्र श्री सुल्तान सिंह निवासी आजाद नगर, थाना मॉडल टाउन पानीपत हरियाणा उम्र 35 वर्ष

बरामदगी विवरण
1- चार सोने की अंगूठी
2- दो रुद्राक्ष की माला सोने की
3- एक बड़ी माला सोने की नाग के रूप में
4- शिव जी की चांदी की मूर्ति
5- चांदी की एक जोड़ा खड़ाऊ



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments