16.2 C
Dehradun
Friday, March 14, 2025
Advertisement
Homeउत्तराखंडभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे दून, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे दून, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत देहरादून पहुंच गए। शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नड्डा दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे, एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनका स्वागत अभिनंदन किया।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से जेपी नड्डा का काफिला सड़क मार्ग से हरिद्वार की तरफ कूच कर गया। रास्ते में उनका भानियावाला, छिद्दरवाला, नेपाली फार्म, रायवाला और गॉडविन में कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत का कार्यक्रम है। दोपहर 2 बजे भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों/जिलाध्यक्षों/ मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष/महामंत्रियों की नड्डा के साथ बैठक होगी।एयरपोर्ट से लेकर कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। गत दिवस भी नड्डा परिवार के साथ उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में जागेश्वर धाम पहुंच थे। वहां पूजा अर्चना करके दिल्ली लौट गए थे।आगामी विधानसभा चुनावों में कार्यकर्ताओं में जोश भरने, चुनाव जीतने की रणनीति तय करने की दृष्टि से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ये दौरा अहम है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments