“रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 13,165 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी”
कुल स्वीकृत राशि में से 11,486 करोड़ रुपये (87%) की खरीद घरेलू स्रोतों से होगी।
इसमें 3,850 करोड़ रुपये की लागत से 25 एएलएच मार्क III हेलीकॉप्टर और 4,962 करोड़ रुपये मूल्य का रॉकेट गोला बारूद की खरीद शामिल है।