पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एक आवासीय योजना को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. कांग्रेस सरकार ने लुधियाना में प्रस्तावित आवासीय परियोजना का नाम बदलकर एक राजनेता और कवि के बीच असामान्य राजनीतिक लड़ाई छेड़ दी है. दोनों का ही अपने-अपने क्षेत्रों में बड़ा नाम है.
पंजाब में पिछली शिअद-भाजपा सरकार के दौरान 2010-11 में पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल अपार्टमेंट लॉन्च किया गया था. लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने अब इस आवासीय परियोजना का नाम बदलकर साहिर लुधियानवी अपार्टमेंट करने का फैसला किया है. एलआईटी के इस कदम की भाजपा के साथ उसकी पूर्व सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने भी तीखी आलोचना की है. दोनों ही पार्टियों ने कांग्रेस सरकार के इस कदम को अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेता का अपमान करार दिया है.
शिअद-भाजपा शासन के दौरान 2010-11 में शुरू की गई आवासीय योजना, अटल अपार्टमेंट का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया था. इस आवासीय योजना को शहीद करनैल सिंह नगर में 8.80 एकड़ में शुरू किया जाना था. इस योजना को लुधियाना इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा शुरू किया गया था और ये पहली 12 मंजिल की आवासीय योजना थी. साल 2010 में पंजाब के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने इस योजना को लॉन्च किया था, जबकि साल 2011 में पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद ने इस योजना की आधारशिला रखी थी.



