11.3 C
Dehradun
Monday, December 1, 2025


Homeउत्तराखंडमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं के...
spot_img

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं के लोकापर्ण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते कृषि मंत्री गणेश जोशी

देहरादून हाथीबड़कला स्थित सर्वे स्टेडियम में पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित उत्तराखंड राज्य में 60 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई गोट वैली नाबार्ड (आर. आई. डी. एफ.) राष्ट्रीय गोकुल मिशन एवं एनसीडीसी के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भारत सरकार के पशुपालन राज्य मंत्री डॉ.संजीव कुमार बालियान के साथ प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंत्री जोशी ने राज्य मंत्री को रूद्रक्ष पौध एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि पशुपालन और कृष्ण दोनों विभाग आपस में जुड़े हुए विभाग हैं। जहां एक और कृषि घास, चारा, फसलों और चारा वृक्ष के रूप में पशुधन के लिए भोजन उपलब्ध कराती है । वहीं दूसरी और पशुओं से प्राप्त गोबर खाद से कृषि के लिए पोषक तत्व मिलते हैं।

मंत्री जोशी ने कहा कि आज प्रदेश में 40% जैविक खेती हो रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राकृतिक खेती पर विशेष फोकस कर रहे हैं वहीं उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लगातार उत्तराखंड को अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्री जोशी ने कहा कि पलायन को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृषि और पशुपालन विभाग शीघ्र ही एक साथ मिलकर एक योजना बनाई जाएगी । दोनों विभाग के आपसी समन्वय के साथ कार्य कर पलायन को रोकने में मददगार साबित होगा और ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों की भी आजीविका बढ़ेगी।

 

इस अवसर पर केंद्रीय पशुपालन राज्यमंत्री डॉ.संजीव कुमार बालियान, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, अध्यक्ष प.राजेंद्र अन्थवाल, सचिव बी. वी आरसी पुरुषोत्तम, सचिव मीनाक्षी सुंदरम, विधायक उमेश शर्मा काऊ सहित कई लोग उपस्थित रहे।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments