आज जरूरतमंद 28 लोगों को उपलब्ध करवाए ऑक्सीजन सिलेंडर
ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने लोगों से जरूरतमंदों को सांसे दान देने की करी अपील
देहरादून: कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा किल्लत आज ऑक्सीजन की हो रही है पिछले दस दिनों से सबसे ज्यादा मांग आईसीयू के बाद अगर किसी चीज़ की बड़ी है तो वो है ऑक्सीजन की , इसे देखते हुए उत्तराखंड की अग्रणी सामाजिक संस्था देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट ने अपना आक्सीजन बैंक स्थापित करने का निर्णय ले कर आक्सीजन सिलेंडर की फ्री मोबाइल डिलीवरी आज शुरू कर दी। ट्रस्ट के अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज विधिवत ट्रस्ट की इस सेवा का शुभारंभ किया। आज प्रातः से ही जरूरतमंद लोगों के द्वार तक ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचने का काम शुरू किया गया व पहले दिन ही 28 जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई। धस्माना ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश जोशी को इस ऑक्सीजन बैंक का वरिष्ठ प्रबंधक व फरमान अली व अजय शर्मा को सहायक प्रबंधक नियुक्त किया। धस्माना ने ऑक्सीजन बैंक की स्थापना के मुख्य उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि आज कोरोना काल में जब सारे हस्पताल भरे हुए हैं और लोगों को आईसीयू व वेंटिलेटर तो दूर की बात ऑक्सीजन युक्त बैड भी नहीं मिल पा रहा है ऐसे में ऑक्सीजन के लिए तड़पते हुए लोगों को अगर जीवित रहने के लिए हम थोड़ा भो योगदान कर पाएं तो यह हमारे लिए बड़े सौभाग्य का विषय होगा । उन्होंने कहा कि इसकी प्रेरणा उनको उनकी एक फेस बुक पोस्ट पर उनके गुरु रहे डॉक्टर एस के कुलश्रेष्ठ ने एक टिप्पणी कर के दी जिसमें डॉक्टर कुलश्रेष्ठ ने कहा कि हाथ पे हाथ धरे के बैठने से कुछ नहीं होगा एक ऑक्सीजन बैंक खोलो लोगों की मदद के लिए और डॉक्टर साहब ने एक सिलेंडर स्वयं दान देने का वादा किया और इसी से प्रेरित हो कर इस ऑक्सीजन बैंक की स्थापना कर दी गयी व इसका शुभारंभ भी कर दिया गया। श्री धस्माना ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति अपना योगदान इस ऑक्सीजन बैंक में सिलेंडर , फ्लोमीटर दे कर करना चाहे तो महेश जोशी से 9758159210 पर सम्पर्क कर सकते हैं । धस्माना ने कहा कि वे तीन सौ गैस सिलेंडर की व्यवस्था की कोशिश कर रहे हैं जो जल्द ही ट्रस्ट के पास आ जाएंगे।