10.2 C
Dehradun
Thursday, December 7, 2023
spot_img
Homeअपराध22 लाख की धोखाधड़ी में यूपी पुलिस के निलंबित सिपाही को दून...
spot_img

22 लाख की धोखाधड़ी में यूपी पुलिस के निलंबित सिपाही को दून पुलिस ने किया arrest

फ्यूचर मेकर लाईफ केयर कंपनी में पैसा लगाने के नाम पर करीब 22 लाख की धोखाधड़ी करने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के (निलंबित सिपाही) को देहरादून पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि मैं वर्ष 2011 में बतौर कांस्टेबल जनपद मेरठ से भर्ती हुआ था तथा करीब 2 वर्ष पूर्व मैं पुलिस लाइन सहारनपुर में तैनात था। मैंने वहां से उपार्जित अवकाश लिया था, उसके बाद से मै अपनी मूल तैनाती पुलिस लाइन सहारनपुर नहीं गया, जिसके चलते पुलिस विभाग द्वारा मुझे निलंबित कर दिया गया था तभी से मैने पहले फ्यूचर मेकर कंपनी में , फिर राधव माधव कंपनी में काम किया। कंपनी के प्रचार प्रसार का काम करने मैं अकसर देहरादून आता रहता था तभी मेरी मुलाकात अर्जुन सिंह से हुई। मैने अर्जुन सिंह को कंपनी में पैसा इन्वेस्ट कराने के नाम पर पैसे लिए थे। फिर दोनों कंपनियों पर धोखाधडी के मुकदमे दर्ज हो गए थे तथा दोनों कंपनी बंद हो गई थी। मैने इन दोनों कम्पनी से काम छोड़ दिया था और अब वर्तमान में पल्लवपुरम में Evic science नाम से कंपनी खोली हुई है, जिसमें डायरेक्टर हूँ।

अभियुक्त का नाम पता*

1- सुशील कुमार पुत्र स्व:लहर सिंह निवासी ग्राम गगसोना थाना फलावदा जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश, उम्र 34 वर्ष।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments