विगत 3 दिनों से लगातार भारी वर्षा के कारण बिंदाल नदी के किनारे बसे मलिन बस्ती में रह रहे लोगों को हो रही परेशानी तथा भारी नुकसान को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के करणपुर मंडल के अध्यक्ष आदित्य नैयर के साथ युवा मोर्चा के अन्य साथियों ने नुकसान का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों से वार्ता की I
आदित्य नय्यर ने बताया कि नुकसान को देखने से यह मालूम हुआ पुस्ता की दीवार को ऊंचा करने की आवश्यकता है, जिससे पानी के बहाव को नियंत्रित किया जा सके और नदी के किनारे रह रहे लोगों को जलभराव से बचाया जा सके, इस कार्य के लिए राजपुर विधानसभा के विधायक खजान दास से अनुरोध किया जाएगा की बरसात के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश तत्काल की जाए, स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया की बरसात के कारण आपको परेशानी नहीं होगी जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी वह पूरी करने की कोशिश की जाएगी।
इस अवसर पर आदित्य नैयर ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं को हल करने के लिए विधायक से वार्ता कर अग्रिम कार्रवाई हेतु विश्वास दिलाया। आदित्य नैयर के साथ सर्वश्री सुजीत कुमार, अजय शर्मा, दिवाकर, ऋषभ भट्ट, विहान, अनिकेत, चंद्र बहादुर थापा, विकी राणा, सचिन आदि उपस्थित रहे।
सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी एस चंद्रा ने कहा की बरसात के दिनों में भारी बारिश से नदी के किनारे मिट्टी कटाव हो जाती है और पानी का बहाव की दिशा बदल जाती है, इसलिए कटाव के क्षेत्र को रोकने का बंधन करना अति आवश्यक है जिससे पानी के बहाव की दिशा को बदला जा सके और भारी नुकसान को होने से रोका जा सके, यह समस्या हर नदी नाले के किनारे गरीब परिवारों के लिए हमेशा बनी रहती है हर दिन, रात मैं भय मैं गुजरती है अपने परिवार और सामान सामान की सुरक्षा की चिंता सताती रहती है निराकरण करना अति आवश्यक है.




