32.2 C
Dehradun
Saturday, April 5, 2025
Advertisement
Homeउत्तर प्रदेशदोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें

दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें

 

➡राजस्थान- राजस्थान के डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी, डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी की जनसभा, 5 साल से राजस्थान कराह रहा है – सीएम योगी, याद रखना धर्म है तो कर्म है – सीएम योगी, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा – सीएम, डबल इंजन की सरकार से विकास होता है- सीएम,m भारत के प्रति लोगों का नजरिया बदला- CM योगी, आज आतंकवाद की घटनाएं नहीं होती- सीएम योगी, ये नया भारत है, किसी से डरता नहीं है- CM योगी, गरीबों को आवास मिला, फ्री गैस कनेक्शन मिला- CM, नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है – सीएम योगी, कोई छेड़े तो भारत उसे छोड़ता भी नहीं- CM योगी, आज देश की सभी सीमाएं सुरक्षित हैं- सीएम योगी, कांग्रेस सनातन को गाली देती है- मुख्यमंत्री योगी, नए भारत में हर समस्या का समाधान है- CM योगी, अब कोई भारत को आंख नहीं दिखाता- CM योगी, आज भव्य राममंदिर बन रहा – CM योगी आदित्यनाथ

➡लखनऊ- कल बैठक में BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दिए निर्देश, MP/MLA की मर्जी से नहीं बदले जाएंगे मंडल अध्यक्ष- भूपेंद्र, MP/MLA के सुझाव सुने जाएंगे, उनकी मर्जी से बदलाव नहीं, लोकसभा प्रत्याशी के चयन में जिलाध्यक्ष न पड़ें- भूपेंद्र चौधरी, लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी पार्टी नेतृत्व तय करेगा– भूपेंद्र चौधरी

➡नोएडा – रेव पार्टी मे सांप,उसके जहर की सप्लाई का मामला, राहुल की निशानदेही पर बरामद 2 कोबरा सांप छोड़े गए, दोनों कोबरा सांपों की मेडिकल रिपोर्ट में हुआ खुलासा, दोनों कोबरा सांपों की विष ग्रंथि भी निकाली गई थी, PFA संस्था ने गुरुग्राम कोर्ट में दाखिल की अर्जी, कोर्ट ने पुलिस से 2 सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट मांगी, एनजीओ ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया था, एनजीओ ने गुरुग्राम पुलिस से की थी शिकायत, वीडियो की पहचान कर कार्रवाई की मांग की थी, शिकायत की स्टेटस रिपोर्ट को लेकर कोर्ट गई NGO.

➡आगरा – ताजमहल पर लपका गिरी की ठेकेदारी करने वाले पर केस, लपका गिरी की ठेकेदारी करने वाले शन्नू पर केस दर्ज, अवैध गाइडिंग की ठेकेदारी, धमकी और वसूली का आरोप, पश्चिमी गेट पर लपका गिरी की ठेकेदारी करता था शन्नू, वैध गाइडों की शिकायत पर शन्नू के खिलाफ केस दर्ज, वैद्य गाइडों से जबरन लपका गिरी करवाने का आरोप, आगरा के थाना पर्यटन में दर्ज किया गया केस.

➡आगरा – बटेश्वर मेले में अव्यवस्थाओं का अंबार, दूर दराज से मेले में पहुंचे हैं पशु व्यापारी, मेले में तैनात पशु चिकित्सक मेले से नदारद, पशु व्यापारियों से ट्रांसपोर्ट के नाम पर अभद्रता, बटेश्वर मेले में जिला पंचायत की बड़ी लापरवाही, लाखों रूपये खर्च करने के बाद भी व्यापारी परेशान, न पीने का पानी और न बिजली की रही व्यवस्था, आगरा के बाह के बटेश्वर में लगा प्राचीन मेला, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया की लापरवाही.

➡कुशीनगर- चोरी करने के बाद भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने घेरा, ग्रामीणों से घिरता देख चोरों ने किया ग्रामीणों पर हमला, धारदार-हथियार से हमला कर 1 व्यक्ति को किया घायल, चोरों द्वारा करीब तीन लाख की चोरी की बात आई सामने, ईंट पत्थर, धारदार-हथियार से वार कर चोर मौके से फरार, कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के लाला पैकौली की घटना.

➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, विवाद में 55 वर्षीय कासिम की हुई मौत, दो पक्षों में कहासुनी पर हुआ था विवाद, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, मीरापुर कोतवाली कैथोड़ा गांव का मामला.

➡मेरठ- किठौर क्षेत्र में नहीं रुक रही हथियारों की प्रदर्शनी, युवकों के अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए युवकों के फोटो, अलग-अलग गांव के निवासी है दोनों युवक, किठौर थाना क्षेत्र के वायरल फोटो का मामला.

➡कन्नौज – कन्नौज में फल गोदाम में आग लगने का मामला, भीषण आग ने पुराने BSA दफ़्तर को चपेट मे लिया, बीएसए दफ्तर मे रखे दस्तावेज हुए जलकर राख़, मौके पर पहुंचे डीएम एडीएम ने लिया जायजा, सदर कोतवाली क्षेत्र मे स्थित है पुराना दफ्तर.

➡ग्रेटर नोएडा – ग्रेनो वेस्ट में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, युवक का शव मिलन से इलाके में मचा हड़कंप, सूचना पर पुहंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा , सभी सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रही पुलिस, बरामद शव सिक्योरिटी गार्ड का बताया जा रहा, बिसरख थाना क्षेत्र में मिला युवक का शव.

➡सहारनपुर- दिल्ली-देहरादून स्टेट हाईवे पर सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर , हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से हुआ घायल, गंभीर घायल को हायर सेंटर देहरादून किया रेफर, थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के शेरपुर गांव की घटना.

➡बागपत – दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, सड़क हादसे में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, बागपत क्षेत्र PWD गेस्ट हाउस के सामने हुआ हादसा.

➡बरेली- पति के साथ ससुरालीजनों ने की जमकर मारपीट, मारपीट से आहत पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, आत्महत्या करने से पहले पति ने बनाया एक वीडियो, व्यक्ति ने ससुरालीजनों को बताया सुसाइड का जिम्मेदार, बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के कांधरपुर का मामला .

➡मऊ – दो दुकानों में चोरी, चार दुकानों में लगी आग, चोरी और आग लगने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, आग लगने से लगभग 15 लाख का नुकसान, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, मऊ के शहर कोतवाली के पास का मामला.

➡दिल्ली- ड्रेसिंग रूम में पीएम मोदी, बढ़ाया टीम का हौसला, मैच वाले दिन ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मिले PM, रोते शमी को गले लगाया, ये सब होता रहता है- PM, आप सभी लोगों ने बहुत मेहनत की है- पीएम मोदी, PM मोदी ने खिलाड़ियों को दिल्ली में आमंत्रित किया, पीएम का खिलाड़ियों से मुलाकात का वीडियो जारी.

➡पटना- डीएम मधेपुरा विजय प्रकाश मीणा की गाड़ी से हादसा, डीएम की कार ने 5 लोगों को कुचला, 4 की मौत हुई, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती, सड़क हादसे के बाद स्टाफ के साथ भाग निकले DM, स्थानीय लोगों ने कहा, हादसे के समय कार में DM थे, दरभंगा से मधेपुरा लौटने के दौरान हुआ सड़क हादसा.

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments