13.2 C
Dehradun
Friday, March 24, 2023
Home कोविड-19 कोरोना काल के दौरान देश के 84% परिवारों की कमाई घटी, लेकिन...

कोरोना काल के दौरान देश के 84% परिवारों की कमाई घटी, लेकिन अरबपति 102 से बढ़कर 142 हो गए

कोरोना महामारी के दौरान जहां एक ओर देश में गरीबों के सामने खाने-पीने का संकट पैदा हो गया था, तो दूसरी तरफ इस दौरान देश में अरबपति अमीरों की संख्या बढ़ गई है. गैर सरकारी संगठन ऑक्सफैम इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में जहां भारत में 84% परिवारों की आय में गिरावट आई, वहीं भारतीय अरबपतियों की संख्या 102 से बढ़कर 142 हो गई.

 

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने पहले दिन ऑक्सफैम इंडिया की तरफ से वार्षिक असमानता सर्वे जारी किया. इसके अनुसार, कोरोना काल में भारतीय अरबपतियों की कुल संपत्ति दोगुनी हो गई. इनकी अमीरी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टॉप-10 अमीरों के पास इतनी दौलत है कि वे देश के सभी स्कूलों और कॉलेजों को अगले 25 सालों तक चला सकते हैं.

 

कोरोना के कारण असमानता इतनी बढ़ गई है कि देश के सबसे अमीर 10% लोगों के पास देश की 45% दौलत है. वहीं, देश की 50% गरीब आबादी के पास महज 6% दौलत है. रिपोर्ट में कहा गया कि भारत के टॉप 10% अमीर लोगों पर अगर 1% एडिशनल टैक्स लगाया जाए तो उस पैसे से देश को 17.7 लाख एक्स्ट्रा ऑक्सीजन सिलेंडर मिल जाएंगे. वहीं, देश के 98 अमीर परिवारों पर अगर 1% एक्स्ट्रा टैक्स लगाया जाए तो उस पैसे से आयुष्मान भारत प्रोग्राम को अगले 7 सालों तक चलाया जा सकता है. आयुष्मान भारत दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ इंश्योरेंस प्रोग्राम है.

 

इस आर्थिक असमानता रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 142 अरबपतियों की कुल दौलत 719 बिलियन डॉलर, यानी 53 लाख करोड़ रुपए है। 98 सबसे अमीर लोगों के पास 55.5 करोड़ गरीब लोगों के बराबर दौलत है. यह करीब 657 बिलियन डॉलर, यानी 49 लाख करोड़ रुपए होती है. इन 98 परिवारों की कुल दौलत भारत सरकार के टोटल बजट का करीब 41% है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

विक्रम संवत 2080 हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की पावन बेला पर दीप प्रज्वलन एवं मिष्ठान वितरण

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा महानगर के अध्यक्ष प्रदीप दुग्गल के नेतृत्व में विक्रम संवत 2080 हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की पावन...

महानगर कार्यालय में महानगर के सभी मण्डल अध्यक्ष मण्डल महामंत्री अल्पकालीन विस्तारक की एक बैठक आयोजित की

भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय में महानगर के सभी मण्डल अध्यक्ष मण्डल महामंत्री अल्पकालीन विस्तारक की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ वंदेमातरम...

मई और जून माह में देहरादून और हल्द्वानी में होगा भव्य मिलेट्स मेले का आयोजन : कृषि मंत्री गणेश जोशी

*मंत्री ने अधिकारियों को मिलेट्स मेले की रूपरेखा तैयार करने के दिए निर्देश।*     देहरादून, 22 मार्च 2023। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश...

हरिद्वार जिला कारागार में कैबिनेट मंत्री ने कैदियों संग मनाया जेल दिवस

*हरिद्वार कारागर में जेल दिवस के मौके पर मंत्री रेखा आर्या ने क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, बल्ले पर आजमाए हाथ*     *खुद को समाज की...

Recent Comments