उत्तराखंड सरकार के सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नेंस (सी.पी.पी.जी.जी.), नियोजन विभाग और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यू.एन.डी.पी) ने ‘एस.डी.जी अचीवर्स अवॉर्ड 2024–25’ के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी है। अब इच्छुक व्यक्ति और संस्थान इस तारीख तक अपने नामांकन जमा कर सकते हैं। यह निर्णय राज्यभर से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया और कई संस्थानों एवं व्यक्तियों की मांग को देखते हुए लिया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पहल का हिस्सा बन सकें।
यह अवॉर्ड उन व्यक्तियों, सामाजिक संस्थानों, युवा नवाचारकर्ताओं और अन्य संस्थाओं को दिया जाएगा जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, जलवायु परिवर्तन और अन्य क्षेत्रों में सकारात्मक योगदान दिया है। इसे उत्तराखंड में सतत विकास के लिए किए गए प्रयासों को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण कदम माना जाता है।
इच्छुक लोग नामांकन फॉर्म https://cppgg.uk.gov.in पर भरकर आवेदन कर सकते हैं या अधिक जानकारी के लिए uk.cppgg@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नेंस ने योग्य व्यक्तियों एवं संस्थानों से इस अवसर का लाभ उठाकर समय पर नामांकन प्रस्तुत करने की अपील की है।



