कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की लग्जरी लाइफस्टाइल इन दिनों आए दिन सुर्खियां बटोरती है. लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है कि बीते दिन से कपिल शर्मा की वैनिटी वैन अचानक से सोशल मीडिया पर चर्चा में है. दरअसल यह वैनिटी वैन काफी लग्जीरियस है और इसकी कीमत भी इतनी ज्यादा है जिसे सुनकर लोगों को यकीन करना भी मुश्किल हो गया है. देखिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं इस वैन की कुछ तस्वीरें…इस मामले में कपिल शर्मा ने मीडिया को बताया, ‘मैंने दिलीप छाबड़िया और उनके स्कैम के बारे में अखबार में पढ़ा था, जिसके बाद मैंने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने का फैसला किया.’

आपको बता दें कि कपिल की वैनिटी वैन बॉलीवुड की सबसे महंगी वैनिटी वैन्स में से एक है. उनकी ये वैनिटी वैन सभी सुविधाओं से युक्त है.कपिल ने अपनी वैनिटी वैन की तस्वीर कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा की थी. लेकिन अब इंस्टाग्राम और ट्विटर पर इस वैन की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.
