11.9 C
Dehradun
Monday, December 1, 2025


Homeउत्तराखंडकैंट विधानसभा स्तिथ प्रेमनगर छेत्र में मातृशक्ति द्वारा रक्षाबंधन के कार्यकर्म का...
spot_img

कैंट विधानसभा स्तिथ प्रेमनगर छेत्र में मातृशक्ति द्वारा रक्षाबंधन के कार्यकर्म का आयोजन

कैंट विधानसभा स्तिथ प्रेमनगर छेत्र में मातृशक्ति द्वारा रक्षाबंधन के कार्यकर्म का आयोजन किया गया जिसमे बीजेपी के प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान जी उपस्थित रहे और बहुत बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा आदित्य चौहान जी को रक्षा सूत्र बांधा गया | इस अवसर पर आदित्य चौहान द्वारा सभी को उपहार भेंटकर रक्षा बन्धन की अग्रिम शुभकामनाऐं प्रेषित की। कार्यक्रम में उपस्तिथ मातृ शक्ति से श्री आदित्य चौहान जी द्वारा प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के सन्दर्भ मे चर्चा भी करी ।इस अवसर पर विमला बिष्ट , रजनी रावत, रजनी गुसाँईं, नंदा देवी, कुशला कंडियल,शोभा नेगी,पार्वती नेगी, राजेश्वरी देवी, महेश्वरी देवी , मधु सेमवाल , ममता बिष्ट , गोविन्दी देवी, मदुबला, पुष्पा देवी ,गीता बिष्ट ,शांती देवी



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments