अक्टूबर को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा करनपुर गोली काण्ड के शहीद राजेश रावत की शहादत पर रायपुर रोड़ पर राजेश रावत कालोनी में शहीद राजेश की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
आज सुबह 10-30 बजे शहीद राजेश की माता और बड़े भाई ने दीप जलाने के साथ ही पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उस बीते हुये मर्म को याद करते हुये आंसू निकल आये।
शहीद राजेश की माता आनन्दी रावत ने कहा कि इस घटना को 29वर्ष और राज्य को बने 23-वर्ष हो गये मुझे न्याय की आस ने जिंदा रखा हुआ है।
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती व वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी उत्तराखण्ड केसरी नाम से प्रचलित प्रेम सिंह नेगी ने कहा कि हम सभी शहीदों के प्रति अपना श्रद्धा भाव रखते हुये उनके सपनों को पूर्ण करने के लियॆ आज भी न्याय और राज्य हितों के लियॆ संघर्षरत है। दुख होता है कि आज हमें राजधानी , लोकायुक्त , सशक्त भू-कानून और रोजगार नीतियों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहें है। प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी और पूरण सिंह लिंगवाल ने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधियों के साथ ही हमारे अधिकारियों को शहीद परिवार की सुध लेनी चाहियॆ साथ ही आज हमें संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम अपने शहीदों के सपने को पूरा करने को प्रतिबद्ध है।
आज श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में आनन्दी रावत , दिनेश रावत , जगमोहन सिंह नेगी , प्रदीप कुकरेती , पूरण सिंह लिंगवाल , प्रेम सिंह नेगी , मुन्नी खंडूड़ी , संगीता रावत , रामेश्वरी कण्डवाल , विद्या रावत , कविता सुन्द्रियाल , कण्डवाल , सरोजनी देवी , सोहन रावत आदि रहें।



