बहुत लम्बे समय से घोसी गली की नालियाँ अतिक्रमण की चपेट में थी जिसके कारण सफ़ाई करना लगभग असम्भव था।
आज नगर निगम,देहरादून की अतिक्रमण टीम द्वारा घोसी गली में निशान लगा कर अगले हफ़्ते तक का समय दिया है।
उसके पश्चात नगर निगम के माध्यम से घोसी गली को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।