23.2 C
Dehradun
Sunday, September 8, 2024
Homeउत्तराखंडएक प्रतिनिधिमंडल पुलिस महानिदेशक के प्रतिनिधि से मिले

एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस महानिदेशक के प्रतिनिधि से मिले

युवा कांग्रेस उत्तराखंड द्वारा प्रदेश महासचिव संदीप चमोली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस महानिदेशक के प्रतिनिधि से मिला और उन को ज्ञापन प्रेषित किया ज्ञापन में मांग की गई की पुलिस की भर्ती पूर्व की भांति स्वयं पुलिस विभाग द्वारा कराई जानी चाहिए क्योंकि अधिनस्थ चयन आयोग द्वारा जितनी भी नौकरी की परीक्षाएं कराई जा रही हैं उसमें निरंतर धांधली हो रही है जिससे कि प्रदेश के युवाओं का मनोबल निरंतर गिर रहा है जिसकी की ताजी मिसाल फॉरेस्ट गार्ड भर्ती है जिससे प्रदेश के हजारों युवाओं का भविष्य अधर में लटका है यही कारण है कि युवा कांग्रेस मांग करती है कि पुलिस की भर्ती भी इसी प्रकार प्रदेश के युवाओं के साथ एक छलावा ना बन जाए अतः उत्तराखंड युवा कांग्रेस मांग करती है कि पुलिस की सभी भर्तियां पूर्व की भांति पुलिस विभाग की देखरेख में और पुलिस विभाग द्वारा कराई जाएं जिससे कि लोगों का पुलिस विभाग के प्रति विश्वास बना रहे *
अतः आज इस ज्ञापन के माध्यम से उत्तराखंड युवा कांग्रेस पुलिस महानिदेशक से अनुरोध करती है कि पुलिस की भर्ती स्वयं उनकी देखरेख में कराई जाए

ज्ञापन देने वालों में —-प्रदेश प्रवक्ता नवनीत कुकरेती प्रदेश प्रवक्ता आयुष सेमवाल प्रदेश सचिव जितेंद्र नेगी प्रदेश सचिव अभय कत्यूरा महानगर अध्यक्ष श्रम प्रकोष्ठ हरेंद्र बेदी जिला महासचिव शिवम कुमार प्रदेश सचिव प्रिंस शर्मा जिला महासचिव हरेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments