भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए लक्ष्मण टोली ने लक्ष्मण चौक क्षेत्र के अंदर जन क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से राम यात्रा निकाली जिसमें सभी जन लोगों का सहयोग मिला और यात्रा सफल हुई क्षेत्र के सभी प्रमुख लोगों ने इसमें भाग लिया लक्ष्मण टोली के प्रमुख विशाल गुप्ता जी ने कहा कि लक्ष्मण टोली अपने लक्ष्मण चौक क्षेत्र के अंदर हर घर तक जाएगी और प्रभु राम के भव्य मंदिर निर्माण में एक ईंट प्रभु राम के नाम के लिए सहयोग की अपेक्षा करेगी क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर लक्ष्मण टोली को सहयोग किया है आज चौथा दिन लक्ष्मण टोली का धन संग्रह का है भव्य राम मंदिर का निर्माण हमारी आस्था का प्रतीक है और अपनी आस्था के प्रतीक में हम प्रभु राम को पुरुषोत्तम राम के द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा लेकर अपने समाज के उत्थान और विकास में तत्पर है इसी भावनाओं को ध्यान में रखकर घर-घर की टोली हर परिवार में संपर्क कर रही है और परिवार के सभी लोगों का इसमें सहयोग मिल रहा है इस कार्यक्रम में उपस्थित सुधीर , मनीष अरुण खरबंदा , अजय मित्तल ,कुमकुम अस्थाना जी अनुराग अग्रवाल , राजीव अग्रवाल , पार्षद मनोज जाटव,निखिल , दीपक अग्रवाल , यात्रा संयोजक भूपेंद्र ,केशव, विपिन , ऋषभ ,पुनीत , पवन अग्रवाल , मनोज सिंघल ,प्रशांत कुमार, सुनील गर्ग विवेक बिरला ,स्पर्श खरबंदा , अंकिता सभी का इस राम यात्रा में सहयोग हुआ