15.5 C
Dehradun
Wednesday, December 6, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडप्रदेश व्यापी अभियान चलाने का निर्णय लिया
spot_img

प्रदेश व्यापी अभियान चलाने का निर्णय लिया

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की राजनीतिक समिति की बैठक में सरकार के संरक्षण में बढ़ते नशे के कारोबार एवं घटते रोजगार पर चिंता प्रकट करते हुए फरवरी माह से प्रदेश व्यापी अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय मैं संपन्न राजनीतिक समिति की बैठक में देश एवं प्रदेश की सामाजिक, आर्थिक राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा हुई ।बैठक में केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की सरकार पर हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाया ।मोदी सरकार की नीतियों के कारण आज जहां देश गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है वही देश की बड़ी आबादी के पास सम्मानजनक रोजगार न होने के कारण बदहाल स्थिति जीने को मजबूर है ।केंद्र एवं राज्य सरकार का ध्यान देश एवम प्रदेश की जनता को धार्मिक एवं सांप्रदायिक आधार पर समाज को बांटने का आरोप लगाते हुए जनता को इनके जन विरोधी नीतियों से सावधान करने की जरूरत बताया। बैठक में 17-18 जनवरी को पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम करने तथा अप्रैल माह में महाधिवेशन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में शासन प्रशासन के संरक्षण में बढ़ते नशे के कारोबार एवं घटते रोजगार पर चिंता प्रकट करते हुए फरवरी माह में नशा एवं रोजगार दो की 37 वीं वर्षगांठ पर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए तीनों कृषि कानून वापस देने की मांग की। बैठक में सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी ,कोषाध्यक्ष कुलदीप मधवाल , महासचिव गंगा गिरी गोस्वामी, राजकुमार त्यागी, सी पी शर्मा, सुरेंद्र अंथवाल, जगदीश ममगाईं ,जुल्फीकार थे।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments