प्रेम नगर मोहनपुर के सामाजिक कार्यकर्ता वी वीरू बिष्ट ने कहा कि ये नज़ारा है प्रेमनगर के वार्ड नंबर 1 का जहां पर अभी कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा 64 लाख की लागत से बना indoor badminton court का उद्घाटन किया गया था और इस कार्यक्रम में छावनी परिषद की सीओ तनु जैन भी उपस्थित थी पर आज यह नजारा देखकर आप समझ सकते हैं कि प्रेम नगर की सफाई व्यवस्था किस पटरी पर चल रही है जहां 64 लाख की लागत से बनाए गए इनडोर बैडमिंटन कोर्ट के बाहर कूड़े का ढेर लग गया है वही इनडोर बैडमिंटन कोर्ट के बाहर छावनी परिषद द्वारा किस तरह कूड़ेदान बना गया यह सोचने का विषय है छावनी परिषद के सफाई कर्मचारी खुद इस स्थान पर कूड़े लाकर डाल रहे हैं जिसकी वजह से इनडोर बैडमिंटन कोर्ट में खेलने आने वाले लोगों को बदबू व गंदगी से जूझना पड़ रहा है वही गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है जिसकी वजह से डेंगू का खतरा भी पैदा होगा।