देवप्रयाग। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग के सौणपानी समीप एक कार खाई में गिर गई। जिसमें सवार पांच लोग की मौके पर मौत हो गई। सूचना के बाद रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। श्रीनगर से ऋषिकेश आ रही कार साकणीधार के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से 200 मीटर खाई में जा गिरी। जिसमें सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची व राहत बचाव कार्य शुरू किया।