वेब सीरीज़ “तांडव”में हिन्दू देवी देवताओं पर अशोभनीय फ़िल्मकन के मामले में उत्तराखंड भाजपा नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता ने सेंसर बोर्ड के अध्य्क्ष प्रसून जोशी को बर्खास्त करने की केंद्र से की मांग।
भाजपा नेता सचिन गुप्ता ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र भेजकर वेब सीरीज़ “तांडव”में हिन्दू देवी देवताओं पर अशोभनीय फ़िल्मकन के मामले में सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को बर्खास्त करने की मांग की है।
सचिन गुप्ता ने कहा कि केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड या भारतीय सेंसर बोर्ड भारत में फिल्मों, टीवी धारावाहिकों,टीवी विज्ञापनों और विभिन्न दृश्य सामग्री की समीक्षा करने संबंधी विनियामक निकाय है।जिसकी जिम्मेदारी बनती है कि किसी भी धर्म या जाति के लोगो की भावनाओं को ठेस न पहुँचे,भारत हिन्दू आस्था के साथ साथ बहुसंख्यक हिंदु आबादी क्षेत्र भी है ऐसे में सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा की जिम्मेदारी बनती थी कि वह वेब सीरीज़ के सभी तथ्यों को देख जानकर ही अनुमति प्रदान करे,परंतु सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह इम्मानदारी के साथ नही किया,ऐसे में फ़िल्म निर्माता-निर्देशक के साथ सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी भी दोषी है।*
भाजपा नेता सचिन गुप्ता केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से सेंसर बोर्ड अध्यक्ष को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।