20.3 C
Dehradun
Thursday, September 12, 2024
Homeउत्तराखंडभाजपा सांसदों के आवास के बाहर थाली बजाकर किया प्रदर्शन

भाजपा सांसदों के आवास के बाहर थाली बजाकर किया प्रदर्शन

भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा पूरे देश में किसान आंदोलन के समर्थन में एवं किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देने हेतु एवं गूंगी बहरी भाजपा सरकार को जगाने के लिए भाजपा सांसदों के आवास के बाहर ताली ताली बजा कर के भाजपा सांसदों को जगाने का काम किया गया देहरादून में कांग्रेस द्वारा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी के नेतृत्व में टिहरी लोकसभा के सांसद राज्य लक्ष्मी शाह जी आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू ताली एवं थाली बजाने का कार्यक्रम किया गया इसका मकसद युवा कांग्रेसी सरकार को जगाना चाहते हैं कि किसान के लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इस आंदोलन के अंतर्गत कई किसान भी शहीद हो चुके परंतु सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है सरकार केवल और केवल हठधर्मिता पर उतारू है सरकार को जगाने के लिए आज व कांग्रेस द्वारा एक थाली और ताली बजाने का कार्यक्रम किया गया युवा कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द सरकार कानून को वापस ले एवं शहीद किसानों को उचित सम्मान देने का कार्य करें अगर सरकार द्वारा जल्द से जल्द इस ओर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश एवं देश में किसानों के समर्थन में उग्र आंदोलन करने को विवश होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा सरकार एवं नरेंद्र मोदी जी स्वयं की होगी
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस भूपेंद्र नेगी , प्रदेश संयोजक राहुल प्रताप सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया विजय रतूड़ी , प्रदेश सचिव कमर खान , जिला महासचिव शिवम ध्यानी ,जिला महासचिव पुनीत सिंह , जिला सचिव सुमित सिंह , जिला सचिव पवन कुमार ,प्रदेश ओबीसी विभाग के महासचिव सूरत सिंह , जिला संयोजक जॉय जी आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments