26.2 C
Dehradun
Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखंडमसूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो का लोकार्पण

मसूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो का लोकार्पण

वीरवार को देहरादून के मालसी में प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य, विधायक गणेश जोशी एवं मेयर सुनील उनियाल गामा ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के होने वाले 450 लाख के विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग द्वारा 205.69 लाख की लागत से निर्मित हाथीबड़कला, डोभालवाला एंव राजपुर की आन्तरिक सड़कों, नालियों एवं पुलिया का निर्माण, सिंचाई विभाग द्वारा 151.02 लाख की लागत से निर्मित बिन्दाल नदी में विजय कालोनी एवं बद्रीनाथ कालोनी के किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्यो का निर्माण तथा एमडीडीए द्वारा धोरण एवं ब्रहमकमल चौक पर निर्मित हाईमास्ट लाईट का लोकार्पण किया गया। इसके अतिरिक्त, वार्ड 07 कैनाल रोड़, वार्ड 04 राजपुर, वार्ड 01 मालसी, वार्ड 09 आर्यनगर, वार्ड 02 विजयपुर, वार्ड 08 सालावाला में 92 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सड़कों का शिलान्यास किया।
विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सुबे के परिवहन, समाज कल्याण एवं देहरादून जिले के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार बाते कम काम ज्यादा के श्लोगन को लेकर कार्य कर रही है। उन्होनें कहा कि हमने विकास को राज्य के प्रत्येक गांव तक पहुंचाया है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि चाहे आयुष्मान योजना हो या हर घर जल योजना, ऐसे कई योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र में कब्रिस्तान एवं एससीपी के माध्यम से भी कार्य करवाये जा रहे हैं।
विधायक गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो को जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा गुनियालगांव में सैन्यधाम का शिलान्यास किया जाऐगा।
इस अवसर पर नगर निगम देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, महामंत्री राहुल रावत, पार्षद सुन्दर सिंह कोठाल, कमल थापा, सत्येन्द्र नाथ, योगेश घाघट, सुरेन्द्र बगरियाल, ज्योति कोटिया, संध्या थापा, सचिन, नजीर अहमद, मंसूर खान, समीर पुण्डीर, मंजीत रावत, विशाल कुल्हान सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments