26.2 C
Dehradun
Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखंडमीडिया की शुचिता बरकरार रहनी चाहिये: चौधरी अजीत सिंह

मीडिया की शुचिता बरकरार रहनी चाहिये: चौधरी अजीत सिंह

उत्तराखण्ड सरकार के मंत्री चौधरी अजीत सिंह ने ‘‘साये में मीडिया’’ का किया विमोचन
देहरादून। मीडिया की प्रासंगिकता और वर्तमान स्वरूप में उसमें आते बदलाव से परिचित कराती पुस्तक ‘‘साये में मीडिया’’ का आज उत्तराखण्ड सरकार में मंत्री चौधरी अजीत सिंह ने सुभाष नगर में विमोचन किया। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है और वह समाज को प्रतिविंबित करता है। ऐसे में मीडिया की शुचिता भी बरकरार रहनी चाहिये। यह पुस्तक उसी की एक कड़ी और मार्गदर्शक के रूप में काम करेगी।
साये में मीडिया पुस्तक के लेखक डॉ. मुकुल श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष, लखनऊ विश्वविद्यालय और डॉ. ऋतेश चौधरी, एसोसिएट प्रोफेसर, हिमगिरि जी युनिवर्सिटी हैं। स्वतंत्र पत्रकार, मीडिया प्रशिक्षक एवं इस पुस्तक के लेखक डॉ. ऋतेश चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि यह पुस्तक पूंजी और मुनाफे की होड़ में पीछे छूटते सामाजिक सरोकारों को उद्घृत करती है। सच्चाई यह है कि मीडिया के बारे में जो सम्मान दो दशक पहले तक था, अब वह नहीं दिखाई पड़ता। यह भी सही है कि अभी भी मीडिया ही विकल्प है, जो वर्तमान लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोगों के लिए उम्मीद बनी हुई है। डॉ. चौधरी ने कहा कि मीडिया की वर्तमान वस्तुस्थिति का जिक्र करती यह पुस्तक एक आइने की तरह है, जिसमें वर्तमान मीडिया का प्रतिविंब देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि शिल्पायन प्रकाशन, दिल्ली से प्रकाशित इस पुस्तक कुल 20 चैप्टर है। लोकतंत्र में विज्ञापनों की भूमिका, खबरें जो डराती है जैसे विषयों पर इस पुस्तक में गहनता से विवेचना किया गया है। पुस्तक विमोचन के इस अवसर पर भोपाल सिंह चौधरी, सत्यावती देवी
प्रवीन राठी, डॉ. अरूण कुमार सिंह, ओमप्रकाश मालिक, रामपाल सिंह, जगबीर सिंह, सतपाल सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments