10.4 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024


Homeउत्तराखंडयमुना कॉलोनी के थर्ड क्लब पार्क में होने वाले चारदीवारी कार्य, पैदल...

यमुना कॉलोनी के थर्ड क्लब पार्क में होने वाले चारदीवारी कार्य, पैदल ट्रैक कार्य का शिलान्यास किया ।





कैंट विधायक एवम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर ने वार्ड 33 यमुना कॉलोनी के थर्ड क्लब पार्क में होने वाले चारदीवारी कार्य, पैदल ट्रैक कार्य का शिलान्यास किया ।

इस अवसर पर कपूर ने कहा कि पार्क बहुत हु बुरी स्तिथि में था और इसमे हर समय झाड़ियां उगी रहती थी और अंधेरा होते ही ये आसामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है क्षेत्रवासियों द्वारा इसके जीर्णोद्धार के लिए अपील की गई जिससे पार्क भी सुंदर बने और इस यमुना कॉलोनी में निवास करने वाले परिवारों कर बच्चो को खेलने के लिए एक मैदान मिले ।

इस अवसर पर कपूर ने यमुना कॉलोनी वासियो की मांग पर पुस्तों को ठीक करने एवम घरो के आगे के लिए सुरक्षा दीवार जिसके लिए सिचाई विभाग द्वारा 20 लाख का प्राकलन तैयार कर लिया गया , 10 लाख देने की घोषणा की ।

इस अवसर पर मंडल महामंत्री शेखर नौटियाल, पार्षदसंजय सिंघल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता,सुरेश प्रजापति प्रेमचंद पंकज प्रजापति दीवान चंद कृपाल सिंह जी लक्ष्मी राणा भगत भंडारी अनूप कुमार किशोर कुमार देवेंद्र बिष्ट प्रदीप रावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments