14.2 C
Dehradun
Friday, December 1, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडलोगों को गर्म स्वेटर कंबल वितरित किए गए
spot_img

लोगों को गर्म स्वेटर कंबल वितरित किए गए

आज मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन एवं स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में प्रेम नगर स्थित सनातन धर्म मंदिर हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में कैंट बोर्ड की मुख्य अधिशासी अधिकारी तनु जैन रही विशिष्ट अतिथि के रूप में मानवाधिकार संगठन के चेयरमैन सचिन जैन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन रही ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तनु जैन ने समाज के विभिन्न वर्गों में समन्वय और समान जैसे पर बल देते हुए गरीब बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और संस्कार युक्त वातावरण बनाने के लिए मानवाधिकार संगठन की एवं विवेकानंद संस्थान के प्रयासों की सराहना की और समाज के प्रबुद्ध लोगों से ऐसे कार्यों में सहयोग देने का आह्वान किया इस अवसर पर मानवाधिकार संगठन के चेयरमैन सचिन जैन और प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने मानवाधिकार संगठन के कार्यों की जानकारी देते हुए स्वामी विवेकानंद संस्थान के कार्यों की प्रशंसा की इस अवसर पर संस्था के महासचिव हरीश कटारिया ने विगत 16 वर्षों से किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा दिया
इस अवसर पर दीप प्रज्वलन और बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें चंदन है इस देश की माटी ..…….मतदाता जन जागरण गीत और गिद्दा नृत्य पर उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया और उन्होंने भी बच्चों को ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया ।
इस अवसर पर सभी बच्चों को जरूरतमंद लोगों को गर्म स्वेटर कंबल वितरित किए गए

इस अवसर पर गुलशन माकिन के के अरोड़ा , हरीश कटारिया जी पारुल विश्नोई दिनेश बंसल , मानवाधिकार संगठन सनातन धर्म मंदिर के अनेक कार्यकारिणी सदस्य और अन्य संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments