मेयर सुनील उनियाल गामाजी ने 26 जनवरी को आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड से पहले आज परेड ग्राउंड पहुंचकर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान विभिन्न कार्यों का बारीकी से अवलोकन करते हुए उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक कार्य हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के डिप्टी चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर गिरीश गुणवंत व कार्यदाई संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।