16.3 C
Dehradun
Saturday, December 21, 2024


Homeउत्तराखंडनिवाला प्यार का फूड ट्रक का शुभारंभ प्रदेश का पहला ट्रांसजेंडर फूड...

निवाला प्यार का फूड ट्रक का शुभारंभ प्रदेश का पहला ट्रांसजेंडर फूड ट्रक





देहरादून। दिनांक 23 फरवरी को अदिति शर्मा ट्रांसजेंडर ने ब्लेसिंग फॉर्म्स के पास अपना फूड वैन निवाला प्यार का शुरू किया । अदिति उत्तराखंड की पहली ट्रांसजेंडर है जिन्होंने शासकीय योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार प्रारंभ किया है अदिति ने पीएमईजीपी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड खादी ग्राम उद्योग बोर्ड से आवेदन भरकर पीएनबी से अपना ऋण लेकर अपना फूड कोर्ट शुरू किया है जिसमे अलका पांडे जी ने उनको सहयोग किया। नगर निगम के पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा जी ने और नगर निगम ने अदिति को प्रोत्साहित किया और सहयोग प्रदान किया। महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल जी ने भी अदिति को प्रोत्साहित किया। निसबड ने सभी आवेदन भरने की प्रक्रिया में अदिति का सहयोग किया तेजस्विनी की प्रिया गुलाटी ने भी इस पल में अदिति का हौसला बढ़ाया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments