भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला के नेतृत्व में पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी पार्क पर 501 दीए जलाकर सभी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
अंशुल चावला ने कहा भारत मां की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को यह देश कभी भूला नहीं सकता है। इस देश का हर एक युवा अपने देश को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए तत्पर है।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ,महापौर सुनील उनियाल गामा , राज्यमंत्री रविंद्र सिंह कटारिया, महामंत्री रतन सिंह , युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला ,शंकर रावत, कुलदीप पंत, मनीष रावत, समीर डोभाल, शुभम जैन, पुष्कर चौहान, शुभम रावत, गौरव कनौजिया, सनी भल्ला, अक्षत जैन, साक्षी शंकर, शुभम नेगी, तरुण जैन ,सोहन रौतेला, ऋषभ पाल, दीपक रावत, शुभम पंत, सनी यादव, आदित्य नैयर, अंकित जोशी, सोनू सरदार, आशीष गुसाईं, आदि लोग मौजूद थे।