कैंट विधानसभा के वार्ड 44 पटेल नगर में विधायक निधि से हरबंस कपूर ने वाल्मीकि मंदिर प्रांगण में सामाजिक , वैवाहिक कार्यक्रम के लिए विधायक निधि से 5 पुरषो के लिए , 5 महिलाओ के लिए शौचालय, एक बड़ा किचन , और हाल का जीर्णोद्धार कार्य का उद्दघाटन किया ।
हरबंस कपूर ने कहा कि जब केंद्र में हमारी सरकार बनी तो सबसे पहले माननीय नरेंद्र मोदी जी ने समाज के शोषित, वंचितों की चिंता की । 2014 से पूर्व इस वर्ग का व्यक्ति सोचता था हम बैंक जाए तो कैसे जाए ,हमारी सरकार ने इनके लिए जन धन योजना बनाई , और जब कोरोना महामारी आयी तो सरकार ने सीधा उन खातों में पैसे डाले, मात्र 12 रुपए में हमने 2 लाख का बीमा दिया ऐसी योजनाए सिर्फ और सिर्फ समाज के ऐसे लोगो के लिए जिनके सामने अनेको समस्याएं है । जब आजादी के 75 साल बाद भी किसी के घर मे बिजली न हो तो उसको किन समस्याओ का सामना करना होता है हमने देश के 18000 गावो में बिजली पहुचाई हर घर मे बिजली पहुची । 9 करोड़ से अधिक लोगो को उज्जवला योजना के अन्तर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन दिए ।
कपूर ने कहा कि हमारी सरकार ने त्रिवेंद्र सिंह रावत दूरगामी दृष्टि से हम अटल आयुष्मान योजना लाये जरा चिंतन कीजिये उन परिवारों के बारे में जो पैसो के कारण वो आने परिवार के सदस्य का इलाज नही करा पाते हमने हर परिवार को 5 लाख का मुफ्त इलाज की सुविधा दी ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, महामंत्री शेखर नौटियाल, सुमित पांडेय, पार्षद अनिता सिंह, मीनाक्षी मौर्य, संजय सिंघल, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष संतोष ठाकुर , अनुसूचित जनजाति अध्यक्ष अमित वाल्मीकि, प्रधान मुगन चंद , वार्ड संयोजक हरीश आनंद, दीपक बंसल, अर्चना आनंद, महानगर महामंत्री सुमन सिंह, भगत भंडारी, बीर सिंह , जगमोहन , अशोक वर्मा, विशाल बिड़ला, गोविन्द मोहन , कैलाश कुड़ियाल, केशव , नीलू साहनी,संजय गुप्ता , मीडिया प्रभारी सूरज बिष्ट आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।