गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार देहरादून में अमृतसर आई क्लिनिक द्वारा निःशुल्क आई चैक केम्प का आयोजन किया गया जिसमें 102 आँखों के मरीजों का परीक्षण कर डॉ. ने उचित सलाह दी l
प्रातः गुरु महाराज को मत्था टेक केम्प का उद्धघाटन माननीया विधायक कैंट श्रीमति सविता कपूर एवं गुरुद्वारा प्रधान स. गुरबक्श सिंह राजन ने किया जिसमें 102 आँखों के मरीजों ने आँखे चैक अप करवा कर उचित परामर्श प्राप्त किया l आँखों का चैक अप नेत्र सर्जन डॉ. एन एस जंगपागी ने किया l जिनका सहयोग, कंचन ( ऑपटम ), अनमोल (इंटरन ), सजल गर्ग, मार्केटिंग मैनेजर ने किया l
मार्केटिंग मैनेजर सजल गर्ग ने बताया कि शिविर में जिन लोगों ने चेकअप करवाया है उनका इलाज क्लिनिक में मुफ्त किया जायेगा l
शिविर में मुख्य रूप से माननीया विधायका सविता कपूर, गुरद्वारा प्रधान स. गुरबक्श सिंह राजन, देवेंदर सिंह भसीन, भाई शमशेर सिंह जी, विशाल गुप्ता जी, भाई मोहब्बत सिंह, राम गोपाल जी, गुरदियाल सिंह, गजेंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, राकेश सिंह एवं अरविन्दर सिंह आदि उपस्थित थे, सेवा सिंह मठारु ने अमृतसर आई क्लिनिक के अध्यक्ष दिनेश शर्मा जी का विशेष धन्यवाद किया जिन्होंने जरुरत आँखों के रोगियों का निःशुल्क इलाज करवाया है l