23.2 C
Dehradun
Sunday, September 8, 2024
Homeउत्तराखंड18 साल तक की बेटियों के लिए एक निशुल्क जांच की मुहिम...

18 साल तक की बेटियों के लिए एक निशुल्क जांच की मुहिम का शृभारंभ

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत Wellnoss Multispeciality Clininc के तत्वावधान में जन्म से 18 साल तक की बेटियों के लिए एक निशुल्क जांच की मुहिम का शृभारंभ किया गया। ये मुहिम एक माह तक चलेगी। इस मुहिम की सबसे अहम बात ये रही कि इसमें 18 साल से कम आयु की बच्चियों का वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा बिना किसी शुल्क के जांच की गई। साथ ही एक्स रे और लैब टेस्ट के खर्च में 10 प्रतिशत की छूट क्लीनिक की ओर से दी गई। वैलनेड मल्टीस्पेसिलिटी क्लीनिक संचालकों ने बताया कि इस महामारी के चलते ये एक बड़ा कदम है। जो भी इस सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं वो नि:संकोच 28 फरवरी तक उठा सकते हैं। 26 जनवरी से आरंभ इस शिविर में बालरोग विशेषज्ञों ने बताया कि कई बार बच्चियों के छोटे-छोटे रोगों के लिए उनके अभिभावकों को अधिक पैसा देना पड़ता है जो कि कभी-कभी अभिभावक देने में असमर्थ नहीं होते हैं, इसलिए क्लीनिक ने जनहित में इस निशुल्क जांच मुहिम की शुरूआत की है जिसमें वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ रोगियों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments